- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- चोरों ने शिव मंदिर में लगाई सेंध,...
Chhindwara News: चोरों ने शिव मंदिर में लगाई सेंध, दानपेटी से नकदी उड़ा ले गए

- चोरों ने दानपेटी का ताला तोड़कर लगभग 50 हजार रुपए की दान राशि चुरा ले गए।
- चोरी के प्रयास की सूचना देहात थाने में की गई है, लेकिन अभी तक चोरों का पता नहीं लगा।
Chhindwara News: शहर में जिस तेजी से चोरी और ठगी की वारदातों का ग्राफ बढ़ रहा है, उससे साफ है कि बदमाशों में पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है। कोतवाली पुलिस अपराधियों पर नकेल कस पाने में असमर्थ नजर आ रही है। इस बार चोरों ने सुभाष कॉलोनी से लगी निर्मल स्टेट कॉलोनी स्थित शिव मंदिर को निशान बनाया है। चोरों ने मंदिर के गेट का ताला तोड़कर दानपेटी से नकदी उड़ा ले गए।
शनिवार-रविवार दरमियानी रात निर्मल स्टेट कॉलोनी स्थित नागेश्वर महादेव मंदिर का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे थे। चोरों ने सबसे पहले मंदिर के सीसीटीवी कैमरे नीचे कर दिए थे और डीवीआर का कनेक्शन भी निकाल दिया था। हालांकि चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुके है। चोरों ने दानपेटी का ताला तोड़कर लगभग 50 हजार रुपए की दान राशि चुरा ले गए। रविवार सुबह श्रद्धालुओं के पहुंचने पर मामला सामने आया। चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस और फिंगर प्रिंट टीम मौके पर पहुंची थी। मंदिर में चोरी की वारदात से स्थानीय लोगों में आक्रोश है।
पान ठेले का ताला तोड़ते कैमरे में कैद हुए चोर-
इधर देहात थाना क्षेत्र के रोहना बाइपास स्थित पान ठेले का ताला तोड़ते दो चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है। दुकान संचालक प्रफुल पाल ने बताया कि वह रोहना बाइपास पर पान ठेला, गुपचुप और चाय-नाश्ते की दुकान चलाता है। 5-6 अगस्त की दरमियानी रात चोरों ने उसकी दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास किया था। सीसीटीवी कैमरा दिखाई देने पर वे कैमरा तोड़कर फरार हो गए। सीसीटीवी कैमरे में दोनों चोर कैद हुए है। चोरी के प्रयास की सूचना देहात थाने में की गई है, लेकिन अभी तक चोरों का पता नहीं लगा।
Created On :   15 Sept 2025 11:44 AM IST