- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- वार्ड क्रमांक 35 के रहवासियों ने...
Chhindwara News: वार्ड क्रमांक 35 के रहवासियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर सुनाई समस्याएं

- कॉलोनी में नहीं आ रही कचरा गाड़ियां, स्ट्रीट लाइट नहीं, टीसी कनेक्शन का बिल चुका रहे तीन हजार
- टीसी कनेक्शन का बिल तीन से सात हजार रुपए तक चुकाना पड़ रहा है।
Chhindwara News: कॉलोनी में कचरा गािड़यां तक नहीं आ रही है। प्लाट बेचते वक्त कहा गया था कि बिजली, पानी, सड़क जैसी सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा, लेकिन अब यहां स्ट्रीट लाइट तक नहीं है। पानी के लिए टैंकरों के भरोसे रहना पड़ रहा है। टीसी कनेक्शन का बिल तीन से सात हजार रुपए तक चुकाना पड़ रहा है। ये शिकायत लेकर मंगलवार को जनसुनवाई में वार्ड क्रमांक 35 के रहवासी कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के समक्ष पहुंचे। शिकायकताओं में ज्यादातर महिलाएंं थी।
यहां के वाशिंदों का कहना था कि कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट नहीं होने के कारण हमें आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले तीन सालों से लगातार शिकायत कर रहे हैं, लेकिन अधिकारियों ने न तो यहां सुविधाओं में विस्तार किया और न ही अवैध कॉलोनी काटने वाले कॉलोनाइजर के विरुद्ध कार्रवाई की।
नल कनेक्शन नहीं होने के कारण स्वयं का पानी टैंकर लाना पड़ता है। तब जाकर हम यहां गुजारा कर पा रहे हैं। कलेक्टर श्रीसिंह को शिकायत करते हुए वार्डवासियों ने कार्रवाई की मांग की है।
कमिश्नर के आदेश के बाद भी नहीं दे रहे ज्वाईनिंग
जनसुनवाई में दूसरा मामला बरारीपुरा का सामने आया। यहां निवासरत कविता मालवी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 54 में सहायिका के पद हेतु मेरे द्वारा आवेदन दिया गया था। उस समय द्वितीय पोजीशन थी, लेकिन प्रथम स्थान पर आने वाली महिला के पात्र नहीं होने पर जबलपुर कमिश्नर द्वारा मुझे पदस्थापना दिए जाने के आदेश पारित किए गए थे, लेकिन बरारीपुरा निवासी संध्या कपाले, शहरी परियोजना अधिकारी श्रीमति विश्वकर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा नियुक्ति में अड़ंगा लगाया जा रहा है। कमिश्नर के आदेश की अवहेलना की जा रही है। कलेक्टर को शिकायत कर पीडि़त ने कार्रवाई की मांग की है।
ये शिकायतें भी आई
ग्राम डुंगरिया रैयत के राजाराम डेहरिया ने प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किश्त दिलाने, ग्राम गांगीवाड़ा के किशोर यादव ने आधार कार्ड बनानेके लिए आवेदन दिया।
ग्राम कुण्डालीकला के शेषराव कराड़े ने नक्शा दुरूस्त करने, ग्राम सोनपुर जागीर के सुरेश साहू ने आवासीय पट्टा को निरस्त कराने के लिए आवेदन दिया।
ग्राम सोनपुर की श्रीमती अनुसुईया तान्डेक ने भूमि का पट्टा स्थानांतरण करने, ग्राम पालादौन की उर्मिला वर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए आवेदन दिया।
Created On :   30 July 2025 1:36 PM IST