- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- दुकानें खुलने के पहले निगम ने की...
Chhindwara News: दुकानें खुलने के पहले निगम ने की तालाबंदी, 21 दुकानों को किया सील

- दुकानें खुलने के पहले निगम ने की तालाबंदी
- 21 दुकानों को किया सील
- दुकानें लेने के बाद नहीं चुकाई बकाया राशि
- निगम ने इमलीखेड़ा के दुकानदारों के विरुद्ध की कार्रवाई
Chhindwara News: दुकानें लेने के बाद पैसा जमा नहीं करने वालों के विरुद्ध नगर निगम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। सोमवार को दुकानदार अपनी दुकानें खोलते इसके पहले ही नगर निगम के दल ने सुबह 6 बजे तालाबंदी शुरु कर दी। 21 दुकानों को सील कर दिया गया है। इन दुकानदारों से नगर निगम को एक करोड़ 50 लाख रुपए लेने थे।
नगर निगम ने इमलीखेड़ा चौक पर दुकानें निर्मित करने के बाद तकरीबन पांच साल पहले नीलामी करवाई थी। तब तय नियमों के तहत 25 फीसदी की राशि जमा करवाई गई, लेकिन इसके बाद यहां के दुकानदारों ने अपनी दुकानें तो शुरु कर दी, लेकिन निगम का बकाया चुकाने में रुचि नहीं दिखाई। इसके पहले निगम ने इन दुकानदारों को नोटिस जारी करते हुए बकाया जमा करने का अल्टीमेटम् भी दिया था, लेकिन इसके बाद भी ये दुकानदार राशि देने में आनाकानी कर रहे थे। जिसके बाद सोमवार सुबह 6 बजे से नगर निगम के राजस्व अमले ने कार्रवाई करते हुए सभी दुकानों को सील कर दिया है।
दुकानदार पहुंचे तो मिला निगम का ताला
इस कार्रवाई के बाद दुकानदारों में भी हडक़ंप मच गया। सोमवार को सुबह जैसे ही दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें खोलने के लिए पहुंचे तो यहां निगम का ताला लटका हुआ था। वहीं दुकानों के सामने नोटिस चस्पा था। जिसमें लिखा था कि दुकानों में लटके ताले और सील के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ की गई तो दुकानदारों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
व्यापार ठप, समस्याओं की कर चुके शिकायत, उसके बाद की सीलिंग
निगम द्वारा सुबह सबेरे की गई कार्रवाई का दुकानदारों ने भी विरोध किया। कलेक्ट्रेट पहुंचे दुकानदारों ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि बिना सूचना दिए दुकानों को सील किचा गया है। निगम के कॉम्पलेक्स में दर्जनों समस्याएं है। जिसकी शिकायत कर चुके हैं। व्यापार ठप पड़ा है। त्यौहार सर पर है। पूर्व में जिन लोगों ने किराया राशि चुकाई उन पर भी कार्रवाई कर दी गई। बिना सूचना तालाबंदी करना गलत है।
Created On :   5 Aug 2025 4:20 PM IST