Chhindwara News: बेलगाम कार ने बाइक सवारों को रौंदा, युवक की मौत, महिला घायल

बेलगाम कार ने बाइक सवारों को रौंदा, युवक की मौत, महिला घायल
  • बेलगाम कार ने बाइक सवारों को रौंदा
  • युवक की मौत, महिला घायल
  • बनगांव से नेर के बीच हुआ भीषण सड़क हादसा

Chhindwara News: नरसिंहपुर रोड स्थित बनगांव से नेर के बीच एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो लोगांे को रौंद दिया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं महिला को गंभीर चोट आई है। भीषण सड़क हादसा शनिवार दोपहर लगभग दो बजे का है। घायल महिला का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं बाइक से टक्कर के बाद अनियंत्रित कार सड़क िकनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे मंे कार सवार को भी चोट आई है।

अस्पताल पुलिस को मृतक के परिजनों ने बताया कि बनगांव निवासी 24 वर्षीय अर्पित पिता दलिराम सरेयाम शनिवार को पड़ोसी महिला कृष्णा इवनाती को नेर स्थित खेत छोड़ने जा रहा था। बनगांव और नेर के बीच नरसिंहपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में अर्पित की मौत हो गई। वहीं कृष्णाबाई को चोट आई है। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। धरमटेकड़ी चौकी प्रभारी अविनाश पारधी का कहना है कि मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।

अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, एक घायल-

इधर बाइक से टकराने के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकराकर खंती में उतर गई। इस हादसे में कार सवार केरल निवासी रशिक पिता अशरफ को चोट आई है। कार में तीन युवक सवार थे। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Created On :   3 Aug 2025 1:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story