Chhindwara News: महिलाओं ने किया सरपंच के घर के सामने प्रदर्शन

महिलाओं ने किया सरपंच के घर के सामने प्रदर्शन
  • गांवों में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ अब महिलाओं का आक्रोश
  • महिलाओं ने किया सरपंच के घर के सामने प्रदर्शन

Chhindwara News: गांवों में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ अब महिलाओं का आक्रोश बढऩे लगा है। शुक्रवार को ग्राम बारहहीरा में महिलाओं ने गांव में अवैध शराब की बिक्री रोकने सरपंच के घर के सामने प्रदर्शन किया। महिलाओं ने बताया कि हमारे गांव में अवैध शराब बेची जा रही है और इसकी शिकायत हमने कई बार सरपंच सचिव और पुलिस थाना अमरवाड़ा में की लेकिन सरपंच, सचिव और पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अवैध शराब की बिक्री होने से आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित होती है। महिलाओं ने मांग की है कि हमारे गांव में शराब की बिक्री बंद की जाए और शराबबंदी की जाए ताकि हमारे बच्चों का भविष्य बन सके। प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही अमरवाड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिलाओं को समझाइश दी और गांव में अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। तब महिलाओं ने प्रदर्शन बंद किया और चेतावनी दी कि दो दिन के अंदर कार्रवाई नहीं होती है तो वे उग्र आंदोलन करेगी।

Created On :   2 Aug 2025 5:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story