अपकमिंग फिल्म: 'ये वर्दी सिर्फ हिम्मत नहीं, बलिदान भी मांगती है', फरहान अख्तर की फिल्म '120 बहादुर' का टीजर हुआ रिलीज

ये वर्दी सिर्फ हिम्मत नहीं, बलिदान भी मांगती है, फरहान अख्तर की फिल्म 120 बहादुर का टीजर हुआ रिलीज
  • 'ये वर्दी सिर्फ हिम्मत नहीं, बलिदान भी मांगती है'
  • फरहान अख्तर की '120 बहादुर' का टीजर हुआ रिलीज
  • जानें किस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक्टर फरहान अख्तर जल्द ही एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म का नाम है '120 बहादुर'।फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट और अमित चंद्रा के ट्रिगर हैप्पी स्टूडियो मिल कर रहे हैं। ये फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित होगी जिसमें फरहान एक सोल्जर के किरदार में नजर आएंगे। फैंस लंबे समय से फिल्म की रिलीज के इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच फरहान अख्तर की फिल्म '120 बहादुर' का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म में फरहान परमवीर चक्र से सम्मानित मेजर शैतान सिंह भाटी का रोल निभा रहे हैं।

जोया अख्तर ने शेयर किया फिल्म का टीजर

इस टीजर को जोया अख्तर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। साथ ही उन्होंने कैप्शन दिया है- 'ये वर्दी सिर्फ हिम्मत नहीं, बलिदान भी मांगती है'। इसके अलावा उन्होंने जानकारी दी कि फिल्म इस साल 21 नवंबर को रिलीज हो रही है।

फिल्म में दिखेगी रेजांग ला की लड़ाई

'120 बहादुर' रेजांग ला की लड़ाई से इंस्पायर है और यह 1962 के भारत-चीन युद्ध पर आधारित है। फरहान अख्तर के फैंस उन्हें इस लुक में देखने को लिए एक्साइटेड हैं। बता दें कि फरदान अख्तर इससे पहले भी बड़े परदे पर एक और मशहूर मिल्खा सिंह का रोल कर चुके हैं। ‘120 बहादुर’ का डायरेक्शन रजनीश घई करेंगे।

फिल्म स्टार कास्ट

इस फिल्म का निर्देशन रजनीश रजी घई ने किया है और इसे फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी और अमित चंद्रा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Created On :   5 Aug 2025 2:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story