राजकुमार राव और कृति सैनन स्टारर "हम दो हमारे दो" डिजिटल प्लेटफार्म पर होगी रिलीज, 29 अक्टूबर को होगा फिल्म का प्रीमियर

Rajkumar and Kriti starrer Hum Do Hamare Do to release on October 29
राजकुमार राव और कृति सैनन स्टारर "हम दो हमारे दो" डिजिटल प्लेटफार्म पर होगी रिलीज, 29 अक्टूबर को होगा फिल्म का प्रीमियर
रिलीज डेट आउट राजकुमार राव और कृति सैनन स्टारर "हम दो हमारे दो" डिजिटल प्लेटफार्म पर होगी रिलीज, 29 अक्टूबर को होगा फिल्म का प्रीमियर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता राजकुमार राव और कृति सैनन की हम दो हमारे दो 29 अक्टूबर को डिजिटल रूप से रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

राजकुमार ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर किया है। उन्होंने लिखा, हमारा हीरो, उसका प्यार और उसके अडोप्टिड मां-बाप, मनाएंगे दिवाली आपके साथ। हम दो हमारे दो 29 अक्टूबर को डिजनी हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग होगी। यह दूसरी बार होगा जब राजकुमार और कृति एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। दोनों इससे पहले बरेली की बर्फी में काम कर चुके हैं।

दिनेश विजन द्वारा प्रस्तुत, हम दो हमारे दो में परेश रावल, रत्ना पाठक शाह और अपारशक्ति खुराना भी हैं। यह अभिषेक जैन द्वारा निर्देशित है, और मैडॉक ओरिजिनल फिल्म दिनेश विजान द्वारा निर्मित है।

(आईएएनएस)

Created On :   7 Oct 2021 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story