डांस बेस्ड फिल्म ढूढ़ रहे है राजकुमार

Rajkumar wants to work in a dance-based film
डांस बेस्ड फिल्म ढूढ़ रहे है राजकुमार
डांस बेस्ड फिल्म ढूढ़ रहे है राजकुमार

एजेंसियां, नई दिल्ली. एक्टर राजकुमार राव डांस पर आधारित फिल्म में काम करना चाहते हैं. राजकुमार राव का कहना है कि उनके भीतर हमेशा एक डांसर मौजूद रहा है, लेकिन अभिनय स्कूल जाने के बाद उन्हें अभिनय से प्यार हो गया. राव अपनी फिल्म 'बहन होगी तेरी' के प्रचार के सिलसिले में जूम चैनल के शो यार मेरा सुपर स्टार के दूसरे सीजन में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने यह बात कहीं.

उन्होंने कहा, मेरे अंदर डांसर मौजूद है. बचपन से ही मैं हर प्रतियोगिता और कार्यक्रम में लोगों के सामने डांस करता रहा हूं, लेकिन जब से मैंने अभिनय करना शुरू किया. मेरे अंदर का एक्टर डांसर पर हावी हो गया, लेकिन यदि कोई डांस पर आधारित फिल्म करने का प्रस्ताव मुझे देता है तो मैं इसे करना पसंद करूंगा. इस फिल्म में श्रुति हासन और गौतम गुलाटी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है जो बचपन से अपनी दोस्त व पड़ोसी लडक़ी से प्यार करता है, लेकिन वह उसे एक पड़ोसी या भाई से ज्यादा नहीं मानती.

Created On :   4 Jun 2017 5:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story