जल्द ही GST-2 लेकर आएंगे रामगोपाल वर्मा, बोले- उम्मीद है जीएसटी प्रेमी साथ देंगे

Ramgopal Verma will soon start shooting of God, Sex and Truth-2
जल्द ही GST-2 लेकर आएंगे रामगोपाल वर्मा, बोले- उम्मीद है जीएसटी प्रेमी साथ देंगे
जल्द ही GST-2 लेकर आएंगे रामगोपाल वर्मा, बोले- उम्मीद है जीएसटी प्रेमी साथ देंगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा अपनी हालिया शॉर्ट फिल्म "गॉड, सेक्स ऐंड ट्रुथ" की कामयाबी को लेकर खासे उत्साहित है। यह फिल्म 26 जनवरी को ऑनलाइन रिलीज की गई थी। इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। दर्शकों से फिल्म को मिल रही सराहना के बाद रामगोपाल वर्मा ने इसका दूसरा पार्ट बनाने का ऐलान किया है। रामगोपाल वर्मा ने सोमवार को ट्वीट करते हुए बताया, "गॉड, सेक्स ऐंड ट्रुथ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। मैं अब जल्द ही जीएसटी2 पर काम शुरू करने जा रहा हूं...उम्मीद हैं भगवान और जीएसटी प्रेमी मेरा साथ देंगे।"
 


गौरतलब है कि राम गोपाल वर्मा ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। "सत्या", "भूत", "कंपनी", रक्तचरित्र उनकी बेहतरीन फिल्मों में से एक हैं। हालांकि पिछले कुछ सालों से उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं। इसे देखते हुए रामगोपाल वर्मा ने शॉर्ट फिल्मों के ऑनलाइन जोन में हाथ आजमाया है। उन्होंने अमेरिकी पोर्न स्टार मिया मल्कोवा के साथ "गॉड, सेक्स ऐंड ट्रुथ" बनाई है।

राम गोपाल वर्मा ने दी चेतावनी "God, Sex, and Truth" हैडफोन लगाए बिना ना देखें


बता दें कि यह फिल्म ऑनलाइन रिलीज से पहले ही काफी सुर्खियां बटोर चुकी थी। इसके बोल्ड कंटेंट और पोर्न स्टार को लीड रोल में लेने के चलते पिछले 2 महीनों से यह फिल्म चर्चा में बनी हुई थी। फिल्म के अश्लील कंटेंट के चलते एक सोशल ऐक्टिविस्ट की शिकायत पर हैदराबाद पुलिस ने रामगोपाल वर्मा के खिलाफ अश्लीलता फैलाने के आरोप में केस भी दर्ज किया था। राम गोपाल वर्मा के खिलाफ आईटी ऐक्ट 2000 के सेक्शन 67 के तहत इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में अश्लील सामग्री प्रसारित करने के तहत केस दर्ज है।

Created On :   29 Jan 2018 8:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story