चीन में हिचकी ने गाड़े सफलता के झंड़े, कलेक्शन 100 करोड़ पार

rani mukherji starrer film hichki crosses 100 crore in china.
चीन में हिचकी ने गाड़े सफलता के झंड़े, कलेक्शन 100 करोड़ पार
चीन में हिचकी ने गाड़े सफलता के झंड़े, कलेक्शन 100 करोड़ पार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। रानी मुखर्जी की फिल्म "हिचकी" ने चीन में सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं। 12 अक्टूबर को चीन में रिलीज हुई फिल्म "हिचकी" ने महज 2 हफ्तों में ही 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। इसी साल 23 मार्च को रिलीज रानी मुखर्जी की फिल्म "हिचकी" भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भले ही 50 करोड़ तक भी ना पहुंच सकी हो, मगर चीनी बॉक्स ऑफिस पर "हिचकी" ने धमाल मचा दिया है, जहां फिल्म 100 करोड़ के शानदार पड़ाव को पार कर चुकी है। 

Created On :   27 Oct 2018 4:11 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story