रणवीर ने साझा की अपने बचपन की स्टाइलिश तस्वीर

Ranveer shared a stylish picture of his childhood
रणवीर ने साझा की अपने बचपन की स्टाइलिश तस्वीर
रणवीर ने साझा की अपने बचपन की स्टाइलिश तस्वीर

मुंबई, 5 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह लोगों को यह बताना चाहते हैं कि वह बचपन से ही स्टाइलिश हैं और हाल ही में साझा की गई उनकी तस्वीर से भी यही बात मालूम पड़ती है।

अपने फैशन सेंस के लिए जाने जाने वाले रणवीर ने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की एक तस्वीर साझा की है जिसमें छोटे रणवीर को फुल स्लीव्स व्हाइट टी-शर्ट, ब्लैक जींस और ब्राउन बेल्ट के साथ देखा जा सकता है।

तस्वीर में वह सोफे पर बैठकर कैमरे की देखते हुए मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।

इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, स्टाइल में रहने का।

अभिनय की बात करें, तो आने वाले समय में रणवीर 83 में नजर आएंगे जिसे कबीर खान ने निर्देशित किया है। यह फिल्म साल 1983 में क्रिकेट विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक जीत पर आधारित है। रणवीर इसमें टीम के तत्कालीन कप्तान कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे। इसके साथ ही वह एक और फिल्म जयेशभाई जोरदार में भी काम करते दिखेंगे।

Created On :   5 Aug 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story