रवीना टंडन ने सोनाली संग बीते वक्त को याद किया

Raveena Tandon remembers her time with Sonali
रवीना टंडन ने सोनाली संग बीते वक्त को याद किया
रवीना टंडन ने सोनाली संग बीते वक्त को याद किया

मुंबई, 31 मई (आईएएनएस)। अभिनेत्री रवीना टंडन ने सोनाली बेंद्रे बहल के साथ की एक पुरानी तस्वीर शेयर की, जो 1998 की फिल्म कीमत की शूटिंग की याद दिलाती है।

इसके साथ उन्होंने दोनों की हालिया तस्वीर शेयर की।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, तब और अब की थ्रोबैक तस्वीर। सोनाली बेंद्रे और मैं कीमत के पोस्टर में, और अब हम एक कार्यक्रम में मुस्कुरा रहे हैं . फिल्म और गीतों की शूटिंग में बिताए मजेदार समय की प्यारी यादें। खासतौर से- ओ मेरे छैला पर कार्डियो वर्कआउट करना।

समीर मलकान द्वारा निर्देशित, कीमत में अक्षय कुमार और सैफ अली खान भी थे।

Created On :   31 May 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story