- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Reality TV talent's new factory for Bollywood music
दैनिक भास्कर हिंदी: बॉलीवुड म्यूजिक के लिए रिएलिटी टीवी प्रतिभाओं की नई फ्रैक्ट्री

हाईलाइट
- बॉलीवुड म्यूजिक के लिए रिएलिटी टीवी प्रतिभाओं की नई फ्रैक्ट्री
नई दिल्ली, 1 मार्च (आईएएनएस)। संगीत पर आधारित रिएलिटी शोज का चलन पिछले काफी सालों से रहा है और इन्हीं के चलते दर्शकों को सुनिधि चौहान, श्रेया घोषाल, अरिजीत सिंह और नेहा कक्कड़ जैसे कई बेहतरीन कलाकार मिले हैं। इन कार्यक्रमों ने यह साबित कर दिया कि उभरते कलाकारों के लिए यह एक बेहतरीन मंच है, लेकिन इनमें से ज्यादा से ज्यादा चार-पांच प्रतिभागियों को ही बॉलीवुड द्वारा चुन लिया जाता है, जबकि बाकियों के लिए प्रतियोगिता का दौर शो के खत्म होने के बाद भी बना रहता है।
ऐसा हाल ही में समाप्त हुए इंडियन आइडल 11 में देखने को मिला। प्रतियोगिता में रहने के दौरान ही सनी हिंदुस्तानी, रोहित राऊत, जनाबी दास और ओंकना मुखर्जी को बॉलीवुड में गाने का ऑफर दिया गया।
इस साल, इंडियन आइडल की ट्रॉफी जीतने वाले सनी हिंदुस्तानी ने कंगना रनौत अभिनीत फिल्म पंगा के गाने जुगनू को मशहूर गायक-संगीतकार शंकर महादेवन संग अपनी आवाज दी। सनी ने संगीतकार शमीर टंडन के लिए द बॉडी फिल्म के गीत रोम रोम को भी गाया। अब उन्हें हिमेश रेशमिया संग एक गाने को रिकॉर्ड करने का इंतजार है।
सनी ने आईएएनएस को बताया, मैं सोचा करता था कि एक दिन ऐसा आएगा जब मेरे भी गाने फिल्मों में दिखाई जाएगी..शो में मुझे बड़ी फिल्मों में बड़े कलाकारों के लिए गाने का मौका मिला। मैं बयां नहीं कर सकता कि मैं कितना खुश हूं। पूरा श्रेय उन लोगों को जाता है, जिन्होंने मेरे लिए दुआएं मांगी और मुझे वोट दिया।
सनी के साथ-साथ रोहित और अंकोना को भी हिमेश की ओर से ऑफर दिए गए हैं।
हिमेश ने आईएएनएस को बताया, मेरा हमेशा से मानना रहा है कि जहां तक गायक-गायिकाओं का सवाल है, तो इनमें से हर एक के लिए एक जगह है। मैं रिएलिटी शोज में अच्छी प्रतिभाओं का हमेशा समर्थक रहा हूं और फिल्मों में उन्हें ब्रेक देता हूं, चाहें वह दर्शन रावल हो या मोहम्मद इरफान हो या सनी, रोहित और अंकोना हो।
वह आगे कहते हैं, जहां तक म्यूजिक इंडस्ट्री की बात है, तो यहां करने को बहुत काम है और चूंकि हर कलाकार की अपनी एक सीमा और एक शैली होती है, ऐसे में अगर कोई प्रतिभावान है और उसकी आवाज अनोखी है, तो मुझे नहीं लगता है कि किसी को काम की कोई कमी होगी। मेरा यह भी मानना है कि ज्यादा समय तक बने रहने के लिए गायक-गायिकाओं को संगीतकारों पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं है,बल्कि उन्हें अपने खुद के गानों को कम्पोज करना शुरू कर देना चाहिए।
इंडियन रॉ स्टार के पूर्व प्रतिभागी व बॉलीवुड सिंगर दर्शन ने साल 2015 में सलमान खान अभिनीत फिल्म प्रेम रतन धन पायो से इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया। इसके बाद से वह श्रोताओं को चोगाड़ा, एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा और ओढ़नी जैसे गाने दे चुके हैं। उन्होंने आईएएनएस को बताया, जब आप किसी रिएलिटी शो में भाग लेते हैं, तब आप एक बड़े संघर्ष को पार कर लेते हैं। जैसा कि खेल में, स्टेट लेवल और नेशनल लेवल होता है। मेरा मानना है कि रिएलिटी टीवी शो एक नेशनल लेवल कंपीटिशन की तरह है। प्रतिभागी पहले ही तय कर लिए जाते हैं और उन्हें रिएलिटी शो में लिया जाता है।
वह आगे कहते हैं, यहां संगीतकार और लोग आपकी आवाज सुनते हैं, इसलिए इन्हें ऑफर भी मिलते हैं। यह सभी के लिए मददगार हैं।
हालांकि सफर यही खत्म नहीं होता है।
वह आखिर में कहते हैं, आपको कड़ी मेहनत करते रहना है, चाहे कुछ भी हो जाए। आपको हर दिन बेहतर बनना है क्योंकि यहां बदलाव का क्रम जारी रहता है और आपको सीखते रहने की जरूरत है, आपको अपनी कला के प्रति सच्चे होने की आवश्यकता है, तब लोग आपको पसंद करेंगे।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: रहस्यमयी गर्लफ्रेंड का हाथ थामे घूमते नजर आए निकोलस
दैनिक भास्कर हिंदी: कृष्णा श्रॉफ ने शेयर की बॉयफ्रेंड संग लिपलॉक करने की तस्वीर
दैनिक भास्कर हिंदी: रक्तांचल के लिए सौंदर्या शर्मा ने लिया मेडिटेरेनियन डाइट का सहारा
दैनिक भास्कर हिंदी: विद्या में डिजाइनर के किरदार में नजर आएंगी मानसी श्रीवास्तव
दैनिक भास्कर हिंदी: एक कलाकार के तौर पर मेरी प्रतिभा को कम भुनाया गया : कुणाल खेमू