रीम शेख, सेहबान अजीम ने सविता प्रभुने को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं
मुंबई, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। टीवी शो तुझसे है राब्ता के कलाकारों रीम शेख और सेहबान अजीम ने वरिष्ठ अभिनेत्री सविता प्रभुने को शनिवार को खास संदेश के साथ जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
रीम ने 18 अप्रैल को सविता के जन्मदिन पर लिखा, जन्मदिन मुबारक हो, सविता ताई, मेरी दादी । आप सच में बहुत प्यारी हैं। काफी वरिष्ठ अभिनेत्री होने के बावजूद आपने मुझे कभी असहज महसूस नहीं कराया। सेट पर आपकी मौजूदगी के दौरान हर रोज आपसे कुछ सीखती हूं और जिस अनुशासन के साथ आप रहती हैं, वह सच में प्रेरणादायक है। मुझे खुशी है कि इसे मैंने आपसे सीखा। अपको एक बार फिर जन्मदिन मुबारक। आप दीर्घायु हों और स्वस्थ रहें।
वहीं, सेहबान ने उन्हें क्यूटी कहा और उनके जीवन का हिस्सा बनने के लिए आभार जताया।
उन्होंने कहा, मैं जरूर कहूंगा कि आपका धैर्य, ऊर्जा, आकर्षण और बाकी सब कुछ वास्तव में इन्फेक्शस है। हमारी देखभाल करने के लिए धन्यवाद, हमें इतनी सारी चीजें सिखाने के लिए धन्यवाद और मेरे जीवन का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद। मुझे उम्मीद है कि तुझसे है राब्ता के खत्म होने के बाद भी हमारे बीच राब्ता इसी तरह बना रहेगा। आई लव यू।
Created On :   18 April 2020 8:30 PM IST