अपने कुत्ते संग कृति बिता रही हैं फुर्सत के पल
मुंबई, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन के पालतू कुत्तों ने इंटरनेट पर लोगों के दिलों को जीत लिया है। कृति ने इनका नाम डिस्को और फिबी रखा हुआ है और इनकी तस्वीरों और वीडियो को वह अकसर ही इंस्टाग्राम पर साझा करती रहती हैं। क्वॉरेंटाइन के इन दिनों में कृति का ज्यादातर वक्त इन्हीं के साथ ही बीत रहा है।
मंगलवार को कृति ने एक वीडियो साझा किया, जहां कृति को इनके साथ खेलते व इन्हें पुचकारते हुए देखा जा सकता है। ये भी अभिनेत्री के साथ जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आया। एक ने कमेंट किया, बेहद क्यूट।
उनके किसी और प्रशंसक ने लिखा, आपके कुत्ते बहुत प्यारे हैं।
इस वीडियो को अब तक 585,107 बार देखा जा चुका है।
लॉकडाउन के इन दिनों कृति सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और अकसर ही अपनी रोजमर्रा की जिंदगी की झलकियां अपने प्रशंसकों के सामने पेश करती रहती हैं।
Created On :   14 April 2020 8:30 PM IST