लॉकडाउन के दौरान घर की पार्किं ग की सैर पर निकलीं ऋचा

Richa walks out of the house parking during lockdown
लॉकडाउन के दौरान घर की पार्किं ग की सैर पर निकलीं ऋचा
लॉकडाउन के दौरान घर की पार्किं ग की सैर पर निकलीं ऋचा

मुंबई, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। कोरोनावायरस महामारी को फैलने से रोकने के चलते आज वक्त कुछ ऐसा है, जब लोगों को घर से बाहर निकलने की मनाही है। केवल बेहद जरूरी चीजों की खरीदारी के लिए घर से बाहर आप कदम रख सकते हैं, ऐसे में बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के लिए अपने ही घर के नीचे स्थित पार्किं ग एरिया पर जाना किसी सैर पर निकलने से कम नहीं है।

ऋचा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में अपनी एक सेल्फी को साझा किया, जिसमें वह आंखों में सनग्लास, सिर पर बेसबॉल कैप और कानों में हेडफोन्स लगाए नजर आ रही हैं।

इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, किसने सोचा था कि पार्किं ग लॉट में जाना ही एक ट्रिप होगा!

लॉकडाउन के इन दिनों में ऋचा अपने समय का सदुपयोग स्क्रिप्ट पढ़कर कर रही हैं और इसके साथ ही वह मेडिटेशन भी कर रही हैं।

फिल्मों की बात करें, तो आने वाले समय में वह शकीला और अभी तो पार्टी शुरू हुई है जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।

Created On :   14 April 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story