कोविड-19 सर्वाइवर बनने का आनंद ले रही रीटा विल्सन

Rita Wilson enjoying becoming a Kovid-19 Survivor
कोविड-19 सर्वाइवर बनने का आनंद ले रही रीटा विल्सन
कोविड-19 सर्वाइवर बनने का आनंद ले रही रीटा विल्सन
हाईलाइट
  • कोविड-19 सर्वाइवर बनने का आनंद ले रही रीटा विल्सन

लॉस एंजेलिस, 30 मार्च (आईएएनएस) हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स की पत्नी और अभिनेत्री रीटा विल्सन कोविड-19 सर्वाइवर होने का जश्न मना रही हैं।

गौरतलब है कि दोनों कोविड-19 को मात देने के बाद घर वापसी कर चुके हैं।

ईटीऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, रीटा ने इंस्टाग्राम के माध्यम से रविवार को साझा किया, वह इस जिंदगी की खूबसूरती का आनंद ले रही हैं, जिसे भगवान ने उन्हें आशीर्वाद स्वरूप दिया है और मेरा स्वास्थ्य लगातार बेहतर है, यहां तक कि एक कोविड-19 सर्वाइवर होने के बाद भी।

विल्सन के अनुसार, उनके लिए 29 मार्च खास दिन था, क्योंकि वह उनके लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आया था।

Created On :   30 March 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story