ऋत्विक धनजानी ने अपनी पूर्व प्रेमिका से कहा, आप प्यार की प्रतीक हैं
मुंबई, 23 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री आशा नेगी का आज जन्मदिन है, इस मौके पर उनके पूर्व प्रेमी ऋत्विक धनजानी ने एक सुंदर नोट लिखा।
ऋत्विक धनजानी ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 2020 में तुम्हारे जन्मदिन के जश्न का एक सटीक चित्रण। तुम खुद से प्रायर करने वाली और ग्रेस का प्रतीक हो। तुम्हारे जैसे, अपने आप को प्यार करने में सक्षम होना तुम्हारा सबसे सच्चा रूप है। अपने आप से प्यार करना ही वह कारण है, जिसके चलते भगवान की रोशनी तुम पर चमकती रहती है।
उन्होंने कहा, मैं प्रार्थना करता हूं कि तुम्हारी जिंदगी में कभी भी कोई सुस्त पल ना आए। तुम्हारी मुस्कुराहट, तुम जहां भी जाओगी रोशनी करेगी। जन्मदिन की शुभकामनाएं आशा नेगी।
आशा और ऋत्विक सात साल से अधिक समय से रिलेशनशिप में थे, जिसके बाद 2020 में उनका ब्रेकअप हो गया।
एवाईवी/जेएनएस
Created On :   23 Aug 2020 11:00 PM IST