पिता बनने वाले हैं रुपर्ट ग्रिंट

Rupert Grint is about to become a father
पिता बनने वाले हैं रुपर्ट ग्रिंट
पिता बनने वाले हैं रुपर्ट ग्रिंट

लंदन, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। फिल्म हैरी पॉटर के अभिनेता रुपर्ट ग्रिंट ने घोषणा की है कि उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया ग्रूम उनके बच्चे की मां बनने वाली हैं।

डेलीमेल डॉट को डॉट यूके के मुताबिक, हैरी पॉटर में रॉन वीजली की भूमिका निभाकर लोकप्रिय हुए ग्रिंट ने अपने प्रतिनिधि के जरिए यह खुशखबरी साझा कराई।

प्रतिनिधि ने कहा, रुपर्ट ग्रिंट और जॉर्जिया को यह एलान करते हुए खुशी हो रही है कि वे माता-पिता बनने वाले हैं और इस समय अपनी निजता बनाए रखना चाहते हैं।

ग्रिंट (31) और ग्रूम (28) 2011 से साथ हैं।

Created On :   11 April 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story