ज्यादा काम करने से मॉडल की मौत, मां से बोली- 'मैं थक गई हूं'

Russian model 14, Vlada Dzyuba died due to overtime work
ज्यादा काम करने से मॉडल की मौत, मां से बोली- 'मैं थक गई हूं'
ज्यादा काम करने से मॉडल की मौत, मां से बोली- 'मैं थक गई हूं'

डिजिटल डेस्क, शंघाई। आज के समय में लोग काम को इतनी वरियता देते हैं कि वे आराम के बारे में तो भूल ही जाते हैं। इसका एक बड़ा कारण मानसिक समस्याएं और तनाव भी हैं। लगातार ज्यादा काम करना रूस की 14 वर्षीय मॉडल को भारी पड़ गया। रूसी मॉडल व्लादा (Vlada Dzyuba) की चीन में लगातार 12 घंटे काम करने के कारण मौत हो गई।
 

रूस में रहने वाली इस मॉडल की उम्र महज 14 साल थी और वह काम के सिलसिले में चीन गई हुई थी। उसने आखिरी बार अपनी मां से फोन पर बात करते हुए कहा था, "मां...मैं थक गई हूं"। व्लादा की मौत के बाद से ही उसके परिवार वाले गहरे सदमें में हैं। परिजनों ने बताया है कि व्लादा एक विश्वस्तरीय मॉडल बनना चाहती थी। इसके लिए वह दिन रात लगातार कड़ी मेहनत किया करती थी। उन्होंने कहा कि वह जल्दी से जल्दी यह सब अचीव कर लेना चाहती थी।

जानकारी के अनुसार व्लादा चीन के शंघाई में फैशन शो की तैयारी के लिए गई हुई थी। शो से पहले व्लादा ने लगातार 12 घंटों तक काम किया था और जब वह शो में पहुंची तो कुछ देर बाद ही उनकी तबियत खराब हो गई और वह जमीन पर गिर गईं. उनके गिरते ही आस-पास मौजूद लोग उन्हें हॉस्पिटल लेकर गए। हॉस्पिटल में दो दिन तक उसका इलाज किया गया। इसी दौरान मॉडल की मौत हो गई।

हॉस्पिटल में डॉक्टर्स ने बताया कि ज्यादा काम करने के कारण उनकी तबियत खराब हो गई. दो दिन तक इलाज के बाद मॉडल की मौत हो गई. बता दें, काम से पहले व्लादा ने अपनी मां से फोन पर बात करते हुए कहा था कि मां मैं काम से थक गई हूं. व्लादा की इस तरह हुई मौत के बाद चीन में काम करने के तरीके पर सवाल उठ रहे हैं।

व्लादा की मौत के बाद पता चला कि कॉन्ट्रैक्ट करने वाली एजैंसी ने उसका मेडिकल बीमा भी नहीं करवाया था।  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रशियन पुलिस ने इस मामले में चाइनीज एजैंसी के खिलाफ जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Created On :   29 Oct 2017 10:18 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story