जानिए सल्लू ने क्यों दी आमिर को धमकी

salman will tie aamir hands and feet
जानिए सल्लू ने क्यों दी आमिर को धमकी
जानिए सल्लू ने क्यों दी आमिर को धमकी
टीम डिजिटल, मुंबई. बॉलीवुड के दबंग सलमान खान अपनी दबंगई के लिए फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर हैं. हाल ही में सल्लू ने एक बार फिर अपनी दबंगई का परिचय दिया है. उन्होंने सुपर स्टार आमिर खान को उनके हाथ-पैर को बांध देने की धमकी दी है. सलमान ने कहा कि वह आमिर के हाथ-पैर इसलिए बांधेंगे, ताकि वह तीसरी शादी न कर सकें. बता दें कि आमिर खान ने साल 2005 में रीना दत्ता से अलग होने के बाद आमिर ने किरण से शादी की थी.
आपको बता दें कि इससे पहले आमिर ने कहा था की वह सलमान के हाथ-पैर बांध कर उनकी शादी करवाएंगे. जब सलमान को आमिर के इस बयान के बारे में पता चला, तो उन्होंने जवाब में आमिर के हाथ-पैर बांधने की धमकी दे डाली.
 

Created On :   14 Jun 2017 6:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story