सामंथा अक्किनेनी ईशा क्रिया सीख रहीं
हैदराबाद, 23 जून (आईएएनएस)। अभिनेत्री सामंथा अक्किनेनी ने ईशा क्रिया सीखनी शुरू कर दी है।
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपने फॉलोवर को ईशा क्रिया के लाभों के बारे में बताया।
उन्होंने लिखा, ईशा क्रिया का मेरा 48वां दिन, मैं आपको साथ शामिल होने के लिए आमंत्रित करती हूं। ईशा क्रिया स्वास्थ्य, समृद्धि और कल्याण लाती है। यह लड़ने के लिए शक्तिशाली उपकरण है। इससे हमें पूरे पोटेंसियल के साथ जीवन जीने का मौका मिलता है। यह फ्री गाइडेड ध्यान है, आपके शांति की कामना करती हूं।
इसके साथ, उसने कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वह ध्यान करती हुई दिखाई दे रही हैं। एक चित्र में, उनका पालतू भी दिखाई दे रहा है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, सामंथा ने तमिल और तेलुगू फिल्म उद्योगों में अपना नाम बनाया है। उन्होंने ये माया चेसावे, नीथाने एन पोनवासंथाम, ईगा, मेर्सल और रंगस्थलम जैसी फिल्मों में अभिनय किया है।
Created On :   23 Jun 2020 6:30 PM IST