संजय दत्त ने मां नरगिस की पुण्यतिथि पर भावुक पोस्ट लिखा

Sanjay Dutt wrote an emotional post on the death anniversary of Maa Nargis
संजय दत्त ने मां नरगिस की पुण्यतिथि पर भावुक पोस्ट लिखा
संजय दत्त ने मां नरगिस की पुण्यतिथि पर भावुक पोस्ट लिखा

मुंबई, 3 मई (आईएएनएस)। अभिनेता संजय दत्त ने रविवार को अपनी मां व दिग्गज अभिनेत्री नरगिस दत्त की 39वीं पुण्यतिथि पर सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखा।

संजय ने पोस्ट किया, हमें छोड़कर गए हुए आपको 39 साल हो गए हैं, लेकिन मुझे पता है कि आप हमेशा मेरे साथ हैं। काश आप यहां मेरे साथ होतीं, आज और हर रोज। मां आपको प्यार, हर रोज आपको याद करता हूं।

इसके साथ, उन्होंने एक श्वेत-श्याम तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह अपनी मां के बगल में बैठे नजर आ रहे हैं।

संजय के बॉलीवुड में डेब्यू करने से कुछ दिन पहले 1981 में नरगिस का कैंसर से निधन हो गया था।

संजय आने वाले समय में केजीएफ-चैप्टर 2, सड़क 2 और मुंबई सागा में नजर आएंगे।

Created On :   3 May 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story