सुनील दत्त की 91वीं जयंती पर संजय ने साझा की बचपन की तस्वीर
मुंबई, 6 जून (आईएएनएस)। दिवंगत अभिनेता सुनील दत्त की 91वीं जयंती पर उनके बेटे संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर इस खास मौके को ध्यान में रखते हुए एक पुरानी श्वेत-श्याम तस्वीर साझा की।
तस्वीर में छोटे से संजय को अपने पिता के बगल में खड़े देखा जा सकता है और उनके चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान भी नजर आ रही है।
संजय ने एक रेड हार्ट ईमोजी के साथ तस्वीर के कैप्शन में लिखा, आप हमेशा से मेरी ताकत और खुशी के स्त्रोत रहे हैं। हैप्पी बर्थडे डैड!
अपने दादा को याद करते हुए संजय की बेटी त्रिशाला दत्त कमेंट करती हैं, हैप्पी बर्थडे दादा जी।
सुनील दत्त की बेटी प्रिया दत्त ने भी इस दिन अपने पिता को याद किया।
वह लिखती हैं, वह अकेले नहीं थी, बल्कि उसके पीछे उसके पिता के प्यार के रूप में उसकी जिंदगी में शक्ति का सबसे बड़ा स्त्रोत खड़ा रहा - हार्पर ली। थैक्यू डैड..मेरे लिए शक्ति का वह स्त्रोत बने रहने के लिए।
साल 2005 में, 25 मई को दिल का दौरा पड़ने के कारण मुंबई में सुनील दत्त का निधन हुआ था। वह हमराज, रेशमा और शेरा, गुमराह, मेरा साया, मदर इंडिया, वक्त, पड़ोसन और साधना जैसी फिल्मों में अपने बेहतर अभिनय के लिए याद किए जाते हैं।
Created On :   6 Jun 2020 6:00 PM IST