Hollywood: बेटे को कोरोना से जूझता देख पिंक को पैनिक अटैक आने लगे थे

Seeing the son battling Corona, Pink started having panic attacks
Hollywood: बेटे को कोरोना से जूझता देख पिंक को पैनिक अटैक आने लगे थे
Hollywood: बेटे को कोरोना से जूझता देख पिंक को पैनिक अटैक आने लगे थे

डिजिटल डेस्क, लॉस एंजेलिस। अमेरिकी गायिका पिंक का कहना है कि जब उनका बेटा जेमसन कोरोनावायरस से जूझ रहा था तो उन्हें पैनिक अटैक आने लगे थे, उन्हें घबराहट महसूस होती थी, क्योंकि वह इस बात को लेकर तनाव में थीं कि कहीं उनके बेटे को कुछ हो न जाए।

फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, पिंक ने इंस्टाग्राम वाइव पर थेरेपिस्ट वेनेसा इन के साथ बातचीत में कहा कि अलग लोगों में अलग तरह की घबराहट होती है, पैनिक अटैक आते हैं।

हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम के स्टार से सम्मानित होंगे बेनेडिक्ट कम्बरबैच, कर्टनी कॉक्स 

उन्होंने कहा, मैं आपके साथ फोन पर बात कर रही थी और मुझे पहला पैनिक अटैक आया और यह उस समय आया जब मैं जेमसन को लेकर वास्तव में काफी डरी हुई थी। गायिका ने अपने पैनिक अटैक को दूर करने का श्रेय वेनेसा इन को दिया।

Created On :   22 Jun 2020 11:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story