पत्नी को स्लिम कर रहे हैं शाहिद, खुद बने ट्रेनर
टीम डिजिटल, मुंबई. सेलिब्रिटीज कुछ भी करें खबर बन जाती है, इन दिनों शाहिद और मीरा भी खबरों में बने हुए हैं. शायद वे अपनी पत्नी को दूसरी हेरोइन की तरह स्लिम देखना चाहते हैं. दरअसल, बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बी टाउन की मशहूर जोड़ियों में से एक हैं. सुना है कि शाहिद आजकल अपनी पत्नी मीरा के ट्रेनर बन गए हैं. कुछ दिनों पहले मीरा और शाहिद की जिम के बाहर देखा गया था. इतना ही नहीं दोनों की कुछ तस्वीरें भी सामने आईं थी. इस कपल के एक नजदीकी ने बताया कि शाहिद ने मीरा को जिम ज्वाइन करने के लिए कहा. सभी जानते हैं शाहिद फिटनेस फ्रीक हैं और उन्होंने ही मीरा को वर्कआउट के लिए प्रेरित किया. प्रेग्नेंसी के बाद मीरा का वजन बढ़ गया था.
इसका मतलब साफ है कि शाहिद के होते हुए मीरा को किसी पर्सनल ट्रेनर की जरूरत नहीं हैं. शाहिद और मीरा को अक्सर कई इवेंट में साथ देखा जाता हैं. कुछ दिनों पहले खबर आई थी की मीरा अपनी बेटी के साथ एक एड में नजर आ सकती हैं. बहुत सी कंपनियां मीरा के साथ ही उनकी बेटी मीशा को ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए अप्रोच कर रही हैं. जहां कुछ ऑफर दिलचस्प हैं वहीं आखिरी फैसला मीरा के हाथ में है.
Created On :   8 Jun 2017 10:49 AM IST