- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Shahrukh, Priyanka join for Lady Gaga's concert for Kovid-19
दैनिक भास्कर हिंदी: कोविड-19 के लिए लेडी गागा के कॉन्सर्ट संग जुड़े शाहरुख, प्रियंका

हाईलाइट
- कोविड-19 के लिए लेडी गागा के कॉन्सर्ट संग जुड़े शाहरुख, प्रियंका
लॉस एंजेलिस, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा जोनस के साथ-साथ बिली इलिश और पॉल मैकार्टनी जैसे नाम पॉप स्टार लेडी गागा की वन वल्र्ड : टूगेदर एट होम के लिए एकजुट हुए हैं।
यह एक मेगा लाइव स्ट्रीम कॉन्सर्ट है, जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन के नेतृत्व वाले कोविड-19 एकजुटता प्रतिक्रिया कोष में अपना सहयोग देने और दुनियाभर के चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों का उत्साहवर्धन करने के मद्देनजर आयोजित किया जा रहा है।
द गार्डियन डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें रॉक बैंड कोल्डप्ले के क्रिस मार्टिन, पर्ल जैम के एडी वेडर, एल्टन जॉन, जॉन लीजेंड, लिजो, जे बाल्विन, स्टीव वंडर, ग्रीन डे के बिली जो आर्मस्ट्रॉन्ग, एलानीस मोरिसेट, बर्न बॉय, एंड्रिया बोसेली, कैसी मुसग्रेव्स, कीथ अर्बन और लैंग लैंग जैसी कई मशहूर हस्ती अपनी प्रस्तुति देंगे।
शाहरुख और प्रियंका सहित कुछ और सेलेब्रिटीज के समारोह में शामिल होने की उम्मीद डेविड बेकहम, इद्रिस और सबरीना एल्बा, कैरी वॉशिंगटन और सीस्मी स्ट्रीट के कास्ट मेंबर संग लगाई जा रही है।
मशहूर अमेरिकी टॉक शो के मेजबान जिमी फैलॉन, जिमी किमेल और स्टीफन कोलबर्टविल इसकी मेजबानी करेंगे। इसे 18 अप्रैल को अमेरिकी टेलीविजन नेटवर्क एबीसी, सीबीएस और एबीसी के साथ-साथ ऑनलाइन भी प्रसारित किया जाएगा।
भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के वूमेन डेवलपमेंट सेल द्वारा 5वां वूमेन एक्सिलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुश्री अनुभा श्रीवास्तव (आईएएस), कमिश्नर, हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट विभाग, मध्य प्रदेश , विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रूबी खान, डायरेक्टर, डायरेक्टोरेट आफ हेल्थ सर्विसेज, सुश्री रवीशा मर्चेंट, प्रिंसिपल डिजाइनर, ट्रीवेरा डिजाइंस, बट ब्रहम प्रकाश पेठिया कुलपति आरएनटीयू उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, प्रो-चांसलर, आरएनटीयू एंड डायरेक्टर, आइसेक्ट ग्रुप आफ यूनिवर्सिटीज ने की।
इस अवसर पर सुश्री अनुभा श्रीवास्तव ने महिलाओं को अपनी बात रखने एवं निर्णय क्षमता को विकसित करने पर जोर दिया। महिलाओं को अपने व्यक्तिगत विकास की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी अपने विचार साझा किए। डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में महिलाओं का एक अहं रोल होता है। चाहे वो रोल हमारी मां के रूप में हो या फिर बहन या पत्नी के रूप में। हमें हर रूप में महिला का साथ मिलता है। लेकिन ऐसा काफी कम होता है जब हम इन्हें इनके कार्य के लिए सम्मानित करते हैं। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हमें यह अवसर देता है कि हम अपने जीवन की महिलाओं को उनके कार्यों और उनके रोल के लिए सम्मानित करें। इसी तारतम्य में आरएनटीयू पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड से इन्हें सम्मानित कर रहा है।
डॉ रूबी खान ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं अपने स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखें इसकी जानकारी दी। वहीं सुश्री रवीशा मर्चेंट ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त रहने एवं किसी भी परिस्थिति पर हार ना मानना एवं परिवार और काम में संतुलन बनाए रखने के विषय में विस्तृत जानकारी दी। डॉ ब्रम्ह प्रकाश पेठिया ने देश की बढ़ती जीडीपी में महिलाओं का अहम योगदान माना। उन्होंने बताया कि जल थल एवं हवाई सीमा में भी विशेष योगदान महिलाएं दे रही हैं।
कार्यक्रम में रायसेन और भोपाल जिले की शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को वूमेन एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। साथ ही पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ संगीता जौहरी, प्रति-कुलपति, आरएनटीयू ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन नर्सिंग एवं पैरामेडिकल विभाग की अधिष्ठाता एवं महिला विकास प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ मनीषा गुप्ता द्वारा किया गया। मंच का संचालन डॉ रुचि मिश्रा तिवारी ने किया।