शाहरुख के साथ अनुष्का और कैट की मस्ती, पिक्चर हुई वायरल

शाहरुख के साथ अनुष्का और कैट की मस्ती, पिक्चर हुई वायरल

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली नई फिल्म "जीरो" की शूटिंग में व्यस्त है। किंग खान हमेशा अपनी फिल्मों के सेट्स से दिलचस्प तस्वीरें अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। शाहरुख ने ऐसी ही एक तस्वीर अपने अकाउंट से शेयर की है जो कि उनकी आने वाली फिल्म "जीरो" की है। इस तस्वीर में बादशाह खान के साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी हैं।

 

 

दिलचस्प बात ये है कि शाहरुख एक रिक्शे पर सवार हैं और पीछे अनुष्का और कैटरीना सवारी कर रही हैं। साथ ही शाहरुख ने लिखा है- "बेहतरीन यादें पागल विचारों से शुरू होती हैं।" बाद में इस तस्वीर को कटरीना कैफ ने भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया

फिल्म "जीरो" को आनंद एल. राय निर्देशित कर रहे हैं जो इससे पहले "रांझणा" और "तनु वेड्स मनु" जैसी फिल्में बना चुके हैं। ये पहली बार है जब शाहरुख आनंद एल. राय के साथ काम कर रहे हैं।

शाहरुख, कटरीना और अनुष्का की तिकड़ी इससे पहले यश चोपड़ा की फिल्म "जब तक है जान" में काम कर चुकी हैं। ये दूसरी बार होगा जब ये तीनों स्टार साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे। फिल्म "जीरो" इस साल के अंत में 21 दिसंबर को रिलीज होगी। 

Created On :   2 Feb 2018 9:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story