अब ‘रंगरेज‘ में दिखाई देंगे शाहरुख

Shahrukh will now be seen in Rangrej
अब ‘रंगरेज‘ में दिखाई देंगे शाहरुख
अब ‘रंगरेज‘ में दिखाई देंगे शाहरुख
एजेंसियां, नई दिल्ली. बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की आने वाली फिल्म का नाम 'रंगरेज' हो सकता है. SRK ने कुछ समय पहले ही इम्तियाज अली की फिल्म की शूटिंग पूरी की है. यह फिल्म इस वर्ष 11 अगस्त को प्रदर्शित होने जा रही है. SRK ने आनन्द एल राय के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म में वो एक बौने के किरदार में दिखाई देंगे.
SRK पहली बार इम्तियाज के साथ काम कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि इम्तियाज भी अपनी फिल्म का नाम यही रखने वाले थे, लेकिन आनन्द एल. राय ने इस टाइटल को फाइनल कर लिया है. हालांकि आनन्द एल. राय ने अभी तक इस टाइटल की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. हो सकता है कि फिल्म के नाम का एलान जल्द ही किया जाए.
इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा नजर आएंगी. इससे पहले ये तीनों  'जब तक है जान' में एक साथ नजर आ चुके है. पहले इस फिल्म को बंधुआ के नाम से रिलीज किया जा रहा था, लेकिन हाल ही में निर्माताओं द्वारा यह कहा गया है कि इसका नाम बंधुआ नहीं है.

Created On :   5 Jun 2017 5:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story