शालमली ने लिया यमी डांस चैलेंज
By - Bhaskar Hindi |15 Jan 2020 9:30 AM IST
शालमली ने लिया यमी डांस चैलेंज
हाईलाइट
- शालमली ने लिया यमी डांस चैलेंज
मुंबई, 15 जनवरी (आईएएनएस)। बलम पिचकारी की गायिका शालमली ने जस्टिन बीबर के यमी डांस चैलेंज को स्वीकार करते हुए उस पर अपने डांस मूव्स से सबको चौंका दिया।
शालमली ने इंस्टाग्राम पर अपने टीम के साथ 30 सेकेंड्स का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह जस्टिन बीबर के यमी गाने पर एयरपोर्ट पर डांस करते नजर आ रही हैं।
वीडियो क्लिप के साथ शालमली ने लिखा है, एक हैशटैगयमीमैनेजर, एक हैशटैगयमीस्वायड, एक हैशटैगयमीकोरियोग्राफर जो आपको हमारे पेरिस गोएबेल के संस्करण वाले एयरपोर्ट हैशटैगयमीचैलेंज दे रहा है।
इस बारे में शालमली ने कहा, कुछ काम हो गए हैं.. इनमें से एक काम यमी पर डांस करना था। यह जस्टिन बीबर का कमाल का गाना है। साथ ही मेरी टीम और मैं पेरिस गोएबेल की कोरियोग्राफी के जबरदस्त फॉलोवर्स हैं।
Created On :   15 Jan 2020 3:00 PM IST
Tags
Next Story