अभिनय के साथ संगीत में भी कुछ करने का मन रखती हैं शरवरी वाघ

Sharadi Wagh wants to do something in acting as well as music
अभिनय के साथ संगीत में भी कुछ करने का मन रखती हैं शरवरी वाघ
अभिनय के साथ संगीत में भी कुछ करने का मन रखती हैं शरवरी वाघ
हाईलाइट
  • अभिनय के साथ संगीत में भी कुछ करने का मन रखती हैं शरवरी वाघ

मुंबई, 5 नवंबर (आईएएनएस)। शरवरी वाघ फिल्म बंटी और बबली 2 के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। अभिनेत्री ने इस बात को स्वीकारा कि अभिनय क्षेत्र में अपनी काबिलियत को जाहिर करने के साथ ही वह संगीत की दुनिया में भी हाथ आजमाना पसंद करेंगी।

शरवरी कहती हैं, बचपन से ही संगीत में मेरी गहरी रूचि रही है। मुझे गाने सुनना काफी पसंद है। उन दिनों अपने कमरे में बैठकर मैं पुराने कैसेट्स को बजाया करती थी। इसके बाद, सीडी पर गाने बजाने लगी। फिर एमपी3 प्लेयर का जमाना आया, तो कुल मिलाकर संगीत से मैं हमेशा किसी न किसी तरह से जुड़ी रही हूं। खाली बैठी रहती हूं, तो उस वक्त भी मैं संगीत का सहारा लेती हूं।

उन्होंने आगे कहा, जब मैं दस साल की थी, उस वक्त मेरी मां ने मुझे एक कीबोर्ड क्लास में भर्ती कराया था और मैंने इसे सीखना आज भी जारी रखा है। मुझे अभिनय से प्यार है। फिल्मों में परफॉर्म करना मुझे काफी अच्छा लगता है और कीबोर्ड बजाने से भी मुझे काफी लगाव है। अगर कभी एक ही साथ संगीत और अभिनय दोनों का मौका साथ में मिले तो, यह किसी ड्रीम प्रोजेक्ट से कम नहीं होगा।

एएसएन-एसकेपी

Created On :   5 Nov 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story