शारीब-तोशी ने रीक्रिएट किया अरिजीत सिंह का हिट गाना

Shareeb — Toshi recreates Arijit Singhs hit song
शारीब-तोशी ने अरिजीत सिंह के हिट गाने को किया रीक्रिएट
शारीब-तोशी ने रीक्रिएट किया अरिजीत सिंह का हिट गाना

मुंबई, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। शारिब और तोशी की गायक-संगीतकार जोड़ी ने अरिजीत सिंह के लोकप्रिय गाने मरीज-ए-इश्क को एक नए संगीत वीडियो के लिए फिर से रीक्रिएट किया है।

अरिजीत ने साल 2014 में आई फिल्म जिद के लिए ऑरिजनल गाना रिकॉर्ड किया था। संयोग से शारिब और तोशी ने ही जि़द में अरिजीत के लिए ऑरिजनल गाना कंपोज्ड किया था।

रीक्रिएटेड गाने को शारीब ने गाया है, जिन्होंने राज : द मिस्ट्री कंटीन्यूज गाने से लोकप्रियता हासिल की थी।

रीक्रिएटेड गाने के वीडियो में नेहा राणा हैं, वहीं गाने की शूटिंग आस्ट्रिया और इटली में की गई है। इसका निर्देशन अमन प्रजापत ने किया है, वहीं इसे शाहरोज अली खान ने प्रोड्यूस किया है।

Created On :   25 April 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story