ग्राहम स्टेन्स पर बनी शरमन की फिल्म ओटीटी पर होगी रिलीज

Sharmans film on Graham Staines will be released on OTT
ग्राहम स्टेन्स पर बनी शरमन की फिल्म ओटीटी पर होगी रिलीज
ग्राहम स्टेन्स पर बनी शरमन की फिल्म ओटीटी पर होगी रिलीज

मुंबई, 20 अगस्त (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलियाई मिशनरी ग्राहम स्टेन्स पर बनी एक फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता शरमन जोशी, स्टीफन बाल्डविन और शारी रिग्बी जैसे हॉलीवुड कलाकारों संग नजर आएंगे। हिंदी में 28 अगस्त को यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।

द लीस्ट ऑफ द: द ग्राहम स्टेन्स स्टोरी उस चौंकाने वाली घटना पर आधारित है जिसके तहत भारत में इस ऑस्ट्रेलियाई मिशनरी की उनके दोनों बेटों सहित हत्या कर दी जाती है। यह फिल्म पिछले साल अंग्रेजी में रिलीज हुई थी। यह बाल्डविन और रिग्बी जैसे हॉलीवुड कलाकारों के साथ शरमन की पहली फिल्म हैं जिसमें ये क्रमश: ग्राहम स्टेन्स और उनकी पत्नी ग्लैडिस के किरदार में नजर आएंगे।

हिंदी में यह फिल्म ग्राहम स्टेन्स, एक अनकही सच्चाई : द लीस्ट ऑफ दिस के नाम से रिलीज होगी।

शरमन इस पर कहते हैं, मैं मानव बनर्जी नामक एक पत्रकार का किरदार निभा रहा हूं जो सही और गलत के बीच उलझा हुआ रहता है, फिर उसके हाथ एक ऐसी सच्चाई लगती है कि वह अपने काम को दोबारा परखने के लिए मजबूर हो जाता है। कहानी को इस किरदार के माध्यम से बेहतर ढंग से समझाया जाता है और इसे निभाकर मैं काफी खुश हूं।

उन्होंने आगे यह भी कहा कि फिल्म को हिंदी में रिलीज करने से यह और भी अधिक दर्शकों तक पहुंच पाएगी।

फिल्म के निर्देशक अनीश डैनियल ने बताया कि वह यथासंभव ढंग से ग्राहम स्टेन्स को सम्मानित करना चाहते थे इसलिए उन्होंने एक ऐसी फिल्म को बनाने का फैसला लिया जिनमें अपनी आखिरी सांस तक उनके द्वारा लाए गए बदलावों को प्रदर्शित किया जा सकें।

फिल्म के हिंदी संस्करण को शेमारूमी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज किया जाएगा।

एएसएन/जेएनएस

Created On :   20 Aug 2020 10:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story