शिल्पा शेट्टी की रैपिंग स्किल्स ने बादशाह को किया हैरान

Shilpa Shettys rapping skills surprised Badshah
शिल्पा शेट्टी की रैपिंग स्किल्स ने बादशाह को किया हैरान
इंडियाज गॉट टैलेंट शो शिल्पा शेट्टी की रैपिंग स्किल्स ने बादशाह को किया हैरान
हाईलाइट
  • शिल्पा शेट्टी की रैपिंग स्किल्स ने बादशाह को किया हैरान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने इंडियाज गॉट टैलेंट शो के नौवें सीजन में रैपर बादशाह के लिए कुछ पंक्तियों की रैपिंग कर उन्हें चौंका दिया।

शिल्पा ने क्लिप को इंस्टाग्राम पर साझा किया और कहा कि वह रैपिंग की कोशिश करती हैं।

जल्द ही, अभिनेत्री ने कर गई चुल गाने की लाइनें गाना गाती हैं। वह कुछ छंद भूल गई, जिसके बाद रैपर ने उनकी मदद की।

इसके बाद शिल्पा को बादशाह से कहते हुए सुना जाता है, देखा मेरा हिडन (छिपा) हुआ टैलेंट?

जिस पर बादशाह ने कहा, हिडन ही रहना चाहिए।

वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, न दिखे वो टैलेंट कैसा, तो एक झलक पेश है मेरे रैप का जरा सा! गया मैंने गाना ऐसा कि बादशाह भी गर्व महसूस करे वैसा, लेकिन रिएक्शन आया अनएक्सपेक्टेड सा, मानो रैपर हमारा हो रहा हो थोड़ा जेलस सा।

इंडियाज गॉट टैलेंट सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है।

 

आईएएनएस

Created On :   23 Jan 2022 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story