शोभिता धुलिपाला ने ब्लैक-एंड-व्हाइट थ्रोबैक तस्वीर साझा की
मुंबई, 11 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला ने सोशल मीडिया पर पुराने जमाने के लुक में ब्लैक-एंड-व्हाइट तस्वीर साझा की।
उन्होंने अपने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, मुझे 1957 की एक तस्वीर मिली।
हाल ही में, अभिनेत्री ने साझा किया था कि कोरोनावायरस महामारी के बाद जब फ्लाइट में गईं तो उन्हें अंतरिक्ष में जाने महसूस हुआ। इंस्टाग्राम तस्वीर में उन्होंने अपना जर्नी साझा की थी, जिसमें वह पीपीई सूट में दिखाई दे रही थीं। हांलाकि उन्होंने अपनी यात्रा के विवरण का खुलासा नहीं किया था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, शोभिता को शशी किरण द्वारा निर्देशित फिल्म मेजर में देखा जाएगा। फिल्म में तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू निमार्ता के रूप में शुरुआत कर रहे हैं। फिल्म 26/11 में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन से प्रेरित है।
एवाईवी/आरएचए
Created On :   11 Aug 2020 9:30 PM IST