आ गई 'हसीना', देखें श्रद्धा का दमदार अंदाज
By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 10:40 AM IST
आ गई 'हसीना', देखें श्रद्धा का दमदार अंदाज
टीम डिजिटल,मुंबई. अब तक कई रोमांटिक फिल्मों में नजर आ चुकीं श्रद्धा कपूर बहुत ही जल्द अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पार्कर की बायोपिक 'हसीना' में उसका किरदार निभाती नजर आएंगी.
हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया, जिसमें श्रद्धा का लुक काफी हद तक हसीना पार्कर से मिलता जुलता दिखाई दे रहा है. फिल्म का टीजर पहली नजर में काफी दमदार लग रहा है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे हसीना को दाऊद की बहन के नाम से पहचाना जाता था. वो एक मां, पत्नी और बेटी भी थी, लेकिन सिर्फ एक रिश्ते की वजह से उसकी जिंदगी ने अलग मोड़ ले लिया. अपने पति की मौत के बाद हसीना ने भी भाई की तरह गुनाह की राह पकड़ ली. उसे अपने नाम से ज्यादा 'आपा' यानी कि दीदी सुनना पसंद है.
श्रद्धा कपूर के अलावा इस फिल्म में उनके भाई सिद्धांत कपूर भी नजर आएंगे, जो फिल्म में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का ही किरदार निभा रहें हैं. फिल्म 18 अगस्त को रिलीज होगी.
यहां देखें फिल्म 'हसीना' के टीजर की झलक :-
Created On :   17 Jun 2017 3:34 PM IST
Next Story