शुभ मंगल.. और भूत.. फिल्म की 8वें दिन धीमी कमाई
- शुभ मंगल.. और भूत.. फिल्म की 8वें दिन धीमी कमाई
मुंबई, 29 फरवरी (आईएएनएस)। पिछले हफ्ते की बॉलीवुड रिलीज, आयुष्मान खुराना की नई फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान और विक्की कौशल की भूत भाग एक : द हॉन्टेड शिप घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धीमी कमाई के साथ बिजनेस कर रही हैं।
समलैंगिक विषय पर बनी आयुष्मान की फिल्म ने पहले हफ्ते में 44.84 करोड़ रुपये का बिजनेस किया और आठवें दिन इसने 2.08 करोड़ रुपये की कमाई की। यह इसका दूसरा शुक्रवार था। फिल्म अब तक कुल 46.92 करोड़ का व्यापार कर चुकी है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया, भारत में शुभ मंगल ज्यादा सावधान ने 8वें दिन ठीक-ठाक कमाई की। दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को 2.08 करोड़ की कमाई की। कुल फिल्म की कमाई 44.92 करोड़ है।
विक्की की फिल्म का हाल इससे बुरा रहा। हॉरर ड्रामा फिल्म ने अभी तक घरलू बाजार में पहले हफ्ते में 24.18 करोड़ का कारोबार किया है। वहीं 8वें दिन फिल्म केवल 1.02 करोड़ का ही बिजनेस कर सकी। अभी तक फिल्म की कमाई 25.02 करोड़ है।
तरण आदर्श ने कहा, भारत में भूत (दूसरे हफ्ते) शुक्रवार को 1.02 की कमाई के साथ कुल 25.20 करोड़ का व्यापार कर सकी।
Created On :   29 Feb 2020 9:30 PM IST