सिद्धांत चतुर्वेदी जानना चाहते हैं, ये प्ले डेट क्या है?

Siddhant Chaturvedi wants to know, what is this play date?
सिद्धांत चतुर्वेदी जानना चाहते हैं, ये प्ले डेट क्या है?
सिद्धांत चतुर्वेदी जानना चाहते हैं, ये प्ले डेट क्या है?

मुंबई, 13 मई (आईएएनएस)। अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी यह जानने के लिए बेताब हैं कि प्ले डेट क्या होता है।

सिद्धांत ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें नीले रंग का पाजामा पहने वह शर्टलेस दिखाई दे रहे हैं।

उन्होंने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, प्लेडेट प्लेडेट क्या है, ये प्लेडेट प्लेडेट। हालांकि, अभिनेता ने इस कैप्शन को इलू इलू क्या है, ये इलू इलू के संदर्भ में लिखा है।

फोटो शेयरिंग साइट पर इस तस्वीर को 1 लाख से भी अधिक लाइक्स मिले हैं।

वर्कफ्रंट की बात करे तो, सिद्धांत यशराज फिल्म्स की बंटी और बबली 2 और करण जौहर की अनटाइटल्ड फिल्म में दिखाई देंगे।

Created On :   13 May 2020 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story