सिद्धार्थ मल्होत्रा खाली समय में कर रहे प्रॉन बनाने की कोशिश
- सिद्धार्थ मल्होत्रा खाली समय में कर रहे प्रॉन बनाने की कोशिश
मुंबई, 21 मार्च (आईएएनएस)। दुनियाभर में कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच शूटिंग बंद है। बॉलीवुड के सितारे घरों में अपना समय बिता रहे हैं। ऐसे में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा कुछ नया आजमाने की कोशिश में लगे हुए हैं। सिद्धार्थ प्रॉन (झिंगा) पकाना सीख रहे हैं।
सिद्धार्थ ने शनिवार को ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह खाना बनाते नजर आ रहे हैं।
उन्होंने इसके साथ लिखा, कुछ नया सीखने में कभी देरी नहीं होती है। मैं पहली बार बटर गार्लिक प्रॉन्स बनाने की कोशिश कर रहा हूं। हमेशा कुछ नया सीखने की कोशिश में लगा हूं।
सिद्धार्थ फिल्म मरजावां में नजर आए थे और फिलहाल वह अपनी अगली फिल्म शेरशाह की शूटिंग में जुटे हुए थे। यह परमवीर चक्र से सम्मानित सेना के कप्तान विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित फिल्म है।
सिद्धार्थ फिल्म में सेना के इस शहीद जवान और उनके जुड़वा भाई विशाल की दोहरी भूमिका में नजर आएंगे। इसमें कियारा आडवाणी भी हैं। इस फिल्म से तमिल फिल्मकार विष्णुवर्धन बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं।
Created On :   21 March 2020 8:00 PM IST