सिद्धार्थ ने अपनी नई पोस्ट में कैमरा, फिल्टर, सेल्फी को सराहा
By - Bhaskar Hindi |8 Sept 2020 4:30 PM IST
सिद्धार्थ ने अपनी नई पोस्ट में कैमरा, फिल्टर, सेल्फी को सराहा
हाईलाइट
- सिद्धार्थ ने अपनी नई पोस्ट में कैमरा
- फिल्टर
- सेल्फी को सराहा
मुंबई, 8 सितम्बर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ चतुर्वेदी अपने नए सोशल मीडिया पोस्ट में कैमरा, फिल्टर, सेल्फी पर प्यार दिखाते नजर आ रहे हैं।
अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मोनोक्रोम तस्वीर साझा किया, जिसमें वह बीयर्ड और कर्ल दिखाते नजर आ रहे हैं।
उन्होंने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, आपका इतराना, रुठना मनाना, होंठों को चुम्बक बना के, जीभ निकाल उंगलियों से दो दिखाना, उफ्फ क्या लगती हैं आप । और मिलते ही आपसे लगा..क्या कमाल चीज बनाई है..ये कैमरा, ये फिल्टर, ये इंस्टाग्राम, ये सेल्फी, और आप (स्ट्राइक्ड ऑफ) एप्स।
एवाईवी/आरएचए
Created On :   8 Sept 2020 10:00 PM IST
Tags
Next Story