सिद्धार्थ ने अपनी नई पोस्ट में कैमरा, फिल्टर, सेल्फी को सराहा

Siddharth praised camera, filter, selfie in his new post
सिद्धार्थ ने अपनी नई पोस्ट में कैमरा, फिल्टर, सेल्फी को सराहा
सिद्धार्थ ने अपनी नई पोस्ट में कैमरा, फिल्टर, सेल्फी को सराहा
हाईलाइट
  • सिद्धार्थ ने अपनी नई पोस्ट में कैमरा
  • फिल्टर
  • सेल्फी को सराहा

मुंबई, 8 सितम्बर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ चतुर्वेदी अपने नए सोशल मीडिया पोस्ट में कैमरा, फिल्टर, सेल्फी पर प्यार दिखाते नजर आ रहे हैं।

अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मोनोक्रोम तस्वीर साझा किया, जिसमें वह बीयर्ड और कर्ल दिखाते नजर आ रहे हैं।

उन्होंने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, आपका इतराना, रुठना मनाना, होंठों को चुम्बक बना के, जीभ निकाल उंगलियों से दो दिखाना, उफ्फ क्या लगती हैं आप । और मिलते ही आपसे लगा..क्या कमाल चीज बनाई है..ये कैमरा, ये फिल्टर, ये इंस्टाग्राम, ये सेल्फी, और आप (स्ट्राइक्ड ऑफ) एप्स।

एवाईवी/आरएचए

Created On :   8 Sept 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story