इस्तांबुल में टैक्सी ड्राइवर ने अनिता भाभी को लूटा
टीम डिजिटल, नई दिल्ली. 'भाबी जी घर पर हैं' टीवी शो में अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली सौम्या टंडन को इस्तांबुल में एक टैक्सी वाले ने लूट लिया। इस्तांबुल घुमने गई सौम्या टंडन के साथ यह घटना पिछले हफ्ते हुई. सौम्या ने घटना को विस्तार से बताते हुए कहा कि टैक्सी ड्राइवर ने उन्हें बीच रास्ते में उतारकर 1000 यूरो लूट लिए. उन्होंने बताया 'टैक्सी ड्राइवर की नमाज का वक्त हो रहा था तो उसने बीच रास्ते में ही गाड़ी रोक कर पैसे मांगने शुरू कर दिए, जब मैं अपने पर्स से यूरो निकालने लगी तो उस ड्राइवर ने मेरे पर्स में हाथ डाला और 1000 यूरो निकालकर मुझे टैक्सी से उतार दिया।'
सौम्या ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत इस्तांबुल पुलिस को की है. साथ ही उन्होंने कहा कि उनका यह टूर बेहद बुरा रहा औऱ वे जल्द ही इसे एक बुरे सपने की तरह भुलाना चाहती हैं.
Created On :   10 Jun 2017 6:44 PM IST