सोनम कपूर ने ट्विटर को कहा अलविदा, कहा- बहुत निगेटिविटी है
डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक वक्त था जब बॉलीवुड की मस्कली सोनम कपूर आहूजा माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर काफी एक्टिव रहती थीं। सोनम अपने लाइफ के कई अपडेट फैंस तक इसी माध्यम से पहुंचाती थीं। मगर अब सोनम के फैंस को मिस आहूजा की हर खबर नहीं मिल पाएगी, क्योंकि सोनम ने ट्विटर को अलविदा कह दिया है। सोनम ने आखिरी बार ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।
हालांकि अपने ट्वीट में सोनम ने यह नहीं लिखा कि क्या वजह रहीं कि उन्होंने ट्विटर छोड़ने का फैसला लिया, और ना ही ये जानकारी दी कि वो कभी ट्विटर पर वापसी करेंगी भी या नहीं।
आपको बता दें, पिछले कुछ वक्त से सोनम को ट्विटर पर कई अलग-अलग मुद्दों पर ट्रोल किया जा रहा था। एक यूजर ने 4 अक्टूबर को ट्वीट के माध्यम से सोनम को यह सलाह दी थी कि वह मुंबई के प्रदूषण पर शिकायत करने की बजाए पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करना शुरू करें। यूजर ने सोनल को ट्रोल करते हुए बॉलीवुड सितारों के लाइफस्टाइल पर तंज कसा था।
सोनम ने ट्विटर पर लिखा, "मैं कुछ वक्त तक ट्विटर से दूर जा रही हूं। यह बहुत ज्यादा नेगेटिव होता जा रहा है। सभी को शांति और प्यार।'
Created On :   6 Oct 2018 3:27 PM IST