रफ्तार ने मीम पेज चलाने वालों को दिया ये सुझाव

Speed gave this suggestion to those who run the meme page
रफ्तार ने मीम पेज चलाने वालों को दिया ये सुझाव
रफ्तार ने मीम पेज चलाने वालों को दिया ये सुझाव
हाईलाइट
  • रफ्तार ने मीम पेज चलाने वालों को दिया ये सुझाव

मुंबई, 29 नवंबर (आईएएनएस)। सेलेब्रिटी अक्सर खुशी या गुस्से से उन पर किए गए मीम्स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं, लेकिन यहां एक ऐसे सेलेब है जो मेमर्स को अपनी नई तस्वीर लगाने का सुझाव दे रहे हैं।

रैपर ने रविवार को मीम पेज और यूट्यूब चैनल पर उनका मीम बनाने वालों के एक सुझाव दिया।

रफ्तार ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में वह मिल्रिटी प्रिंट फुल शर्ट और टोपी पहने दिखाई दे रहे हैं।

उन्होंने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, मेरी मीम पेजेज और यूट्यूब चैनल से दरख्वास्त है। अब से इस चित्र का इस्तेमाल करें। इसे प्रार्थना समझिए धन्यवाद। नोट : आपकी सहुलियत के लिए मैंने बॉर्डर क्लीन कर दिया है।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   29 Nov 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story