कोरोनावायरस: डर-दहशत के माहौल में लोगों के बीच खुशियां फैला रहे हैं अभिनेता सिद्धार्थ निगम
- कोरोनावायरस के बीच खुशियां फैलाइए : सिद्धार्थ निगम
डिजिटल डेस्क, मुंबई, 25 मार्च (आईएएनएस)। टीवी शो "अलादीन नाम तो सुना होगा" के अभिनेता सिद्धार्थ निगम का कहना है कि वह लोगों के बीच खुशियां फैलाने में यकीन रखते हैं, खासकर कोरोनावायरस के प्रकोप की इस मुश्किल घड़ी में इस एक चीज की बहुत जरूरत है।
सिद्धार्थ ने कहा, खुशियां एक बहुत ही मजबूत भावना है और मेरा मानना है कि एक इंसान के तौर पर हम उन तरीकों से खुशियां फैला सकते हैं, जिनकी हम कल्पना तक नहीं कर सकते हैं। खासकर, इस मुश्किल घड़ी में अपने आसपास के लोगों के लिए कुछ करना और उनके दिन को खुशहाल बनाना बेहद जरूरी है।
सिद्धार्थ के मुताबिक, खुशियां तभी आती हैं, जब आपके अपने लोग खुश रहते हैं। उन्हें अपने शो "अलादीन नाम तो सुना होगा" होगा के मााध्यम से लोगों में खुशियां फैलाना बहुत पसंद है। "अलादीन नाम तो सुना होगा" का प्रसारण सोनी सब पर होता है।
Created On :   25 March 2020 1:31 PM IST