दुबई पुलिस ने बंद किया श्रीदेवी की मौत का केस, बोनी कपूर को दी क्लीन चिट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी का शव दुबई से मुंबई पहुंच गया है। एयरपोर्ट पर अनिल कपूर और अनिल अंबानी सहित अन्य हस्तियां इस दौरान मौजूद रही। मीडिया और अन्य लोगों की मौजूदगी के चलते तय गेट की जगह दूसरे गेट से श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को लेकर जा रही एंबुलेंस को निकाला गया। पार्थिव शरीर को एंबुलेंस में रखकर बोनी कपूर के लोखंडवाला स्थित घर ग्रीन एकर्स ले जाया गया है। घर के बाहर भारी संख्या में लोग मोजूद हैं जो श्रीदेवी के अंतिम दर्शन करना चाहते हैं। पुलिस को इतनी ज्यादा तादाद में लोगों के पहुंचने की उम्मीद नहीं थी। एक एक कर अब बॉलीवुड की हस्तियां भी श्रीदेवी के आवास पर पहुंच रही है।
अंतिम दर्शन सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में
परिवार की तरफ से जारी बयान के अनुसार, बुधवार सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक लोखंडवाला के सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में उनके अंतिम दर्शन किए जा सकते हैं। उनका अंतिम संस्कार दोपहर 3.30 से 5.30 बजे के बीच विले पार्ले के पवन हंस शमशान गृह में किया जाएगा। मुंबई में अंतिम दर्शन के दौरान फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कलाकार, निर्माता, निर्देशक, प्रशंसक और बोनी कपूर के परिवार के करीबी श्रीदेवी का आखिरी विदाई देंगे।
ऐसे हुई थी मौत
गौरतलब है कि श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी के साथ मोहित मारवाह के शादी समारोह में शिरकत करने दुबई गई थीं। यहां से रविवार सुबह खबर आई थी कि हृदय-गति रुक जाने (कार्डिएक अरेस्ट) की वजह से उनका अचानक निधन हो गया है। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में श्रीदेवी की मोती की वजह को कार्डिएक अरेस्ट नहीं बल्कि बाथ टब में डूबने से होना बताया गया है। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद दुबई पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच कर रही थी।
बोनी कपूर के बयान के बाद क्लीयरेंस
पुलिस ने श्रीदेवी के पति बोनी कपूर के भी बयान दर्ज कराए थे। जिसके बाद दुबई पुलिस ने इस मामले में बोनी कपूर को क्लीन चिट देते हुए मामले की फाइल को क्लोज कर दिया। जिसके बाद पब्लिक प्रॉसिक्यूशन ने भी क्लीयरेंस देते हुए शाम करीब 05.30 बजे श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को दुबई एयरपोर्ट से मुंबई के लिए रवाना कर दिया। भारत के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के प्राइवेट जेट से पार्थिव शरीर को इंडिया लाया गया है।
इसलिए हुई देर
चूंकि, ये एक हाईप्रोफाइल मामला था, इसलिए हर तरह की जांच पर डॉक्टर्स ने बारीकी से ध्यान दिया। दुबई में पोस्टमार्टम का एक पूरा प्रोटोकॉल फॉलो किया जाता है। यदि अस्पताल के बाहर किसी की अस्वाभाविक मौत हुई है तो पोस्टमार्टम की प्रक्रिया और जांच में 2 से 3 दिन का समय लगता है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सारी रिपोर्ट्स पुलिस का सौंपी जाती है, इसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करती है और संबंधितों को पूछताछ के लिए बुलाती है। श्रीदेवी के मामले में भी बोनी कपूर का बयान दर्ज किया गया।
Created On :   27 Feb 2018 10:15 PM IST