परिवार संग बीच पर मस्ती करते दिखे स्टेलोन

Stallone was seen having fun at the beach with his family
परिवार संग बीच पर मस्ती करते दिखे स्टेलोन
परिवार संग बीच पर मस्ती करते दिखे स्टेलोन

लॉस एंजेलिस, 16 अगस्त (आईएएनएस)। हॉलीवुड स्टार सिल्वेस्टर स्टेलोन ने अपनी पत्नी जेनिफर फ्लाविन और बेटियों सोफिया और स्कारलेट के साथ बीच पर मस्ती की।

डेलीमेलडॉटकोडॉटयूके के रिपोर्ट अनुसार, एक्शन स्टार को मालीबू बीच पर तीन महिलाओं के साथ बातचीत करते हुए देखा गया, जहां सभी अपना फिगर्स दिखाते हुए नजर आ रही हैं।

74 वर्षीय अभिनेता बीच पर ब्लैक कलर की टी-शर्ट और ग्रे कलर के जूते पहने दिखाई दे रहे हैं, वहीं उनकी पत्नी बेबी ब्लू कलर की बिकनी और क्रॉप्ड टी-शर्ट में नजर आ रही हैं।

दूसरी ओर, सोफिया ने रेड कलर की बिकनी के साथ व्हाइट रेट्रो सनग्लास पेयर किया, वहीं छोटी बहन स्कारलेट सफेद टी-शर्ट के साथ डार्क ग्रीन बिकनी पहने हुए नजर आ रही हैं।

हालांकि उनमें से किसी ने भी फेस मास्क का प्रयोग नहीं किया है, लेकिन उन्होंने अजनबियों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखी।

एवाईवी/जेएनएस

Created On :   16 Aug 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story