सुधांशु पांडे ने कराया हेयर ट्रिम

Sudhanshu Pandey got hair trim
सुधांशु पांडे ने कराया हेयर ट्रिम
सुधांशु पांडे ने कराया हेयर ट्रिम
हाईलाइट
  • सुधांशु पांडे ने कराया हेयर ट्रिम

मुंबई, 6 जुलाई (आईएएनएस)। लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद, अभिनेता-गायक सुंधाशु पांडे बालों को ट्रिम करवाने अपने हेयरड्रेसर के पास पहुंचे।

सुधांशु ने हेयरकट कराते हुए एक वीडियो भी शेयर किया। साथ ही उन्होंने कोरानावायरस दिशानिर्देशों का भी पालन किया। सुधांशु को मास्क पहने और उनके हेयरड्रेसर को पीपीई सूट, फेस शील्ड, मास्क और ग्लव्स पहने देखा जा सकता है।

काम की बात करें तो, सुधांशु को हाल ही में वेब सीरीज-द ेकैसिनो में देखा गया था। इसमें उनके अलावा मंदाना करीमी ने भी मुख्य भूमिका निभाई है। शो के निर्देशक हार्दिक गज्जर हैं।

Created On :   6 July 2020 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story