सुहाना को अनन्या की तरफ से खास बर्थ डे विश
मुंबई, 22 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी शाहरुख खान और गौरी खान की लाडली बेटी सुहाना आज 20 साल की हो गई हैं और इस खास मौके पर उनकी करीबी दोस्त अनन्या पांडे ने उन्हें एक बेहद ही खास अंदाज में विश किया।
अनन्या ने सुहाना के साथ वाली एक पुरानी तस्वीर को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए इसके साथ लिखा, मैं दो चीजें सबसे ज्यादा मिस कर रही हूं - एक है बाहर जाना और दूसरी सुहाना!!! 20वां जन्मदिन मुबारक हो सु, लेकिन तुम हमेशा मेरी छोटी बेबी ही रहोगी।
अनन्या द्वारा साझा की गई एक दूसरी तस्वीर में सुहाना उनके कंधे पर चढ़ी नजर आ रही हैं।
इसके साथ अनन्या ने लिखा, हमेशा तुम्हारा सहारा मिला।
सुहाना ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, हाहाहा, यह तस्वीर उतनी भी बुरी नहीं है। मैं भी तुमसे प्यार करती हूं। धन्यवाद। मुझे भी तुम्हारी याद आ रही है।
सुहाना आज कल फिल्म निर्माण की पढ़ाई करने के चलते न्यूयॉर्क में हैं, लेकिन इन दिनों वह अपने परिवार संग मुंबई में रह रही हैं।
Created On :   22 May 2020 10:30 PM IST