सोशल मीडिया पर फिर छाई किंग खान की बेटी सुहाना खान

Suhana Khans pictures again getting viral on social media
सोशल मीडिया पर फिर छाई किंग खान की बेटी सुहाना खान
सोशल मीडिया पर फिर छाई किंग खान की बेटी सुहाना खान


डिजिटल डेस्क, मंबई। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान 52 साल के हो गए हैं, लेकिन आज भी वो कई लड़कियों की दिलों धड़कन बने हुए हैं। शाहरूख फिल्म इंडस्ट्री के सबसे रोमेटिंक हीरो में से एक हैं और उनका चार्म आज भी बरकरार है। शाहरुख कुछ भी करते हैं वो सुर्खियां बन जाती हैं।  ऐसे में उनकी लाड़ली बेटी कैसे पिछे रह सकती है। अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए बेटी सहाना खान अभी से अपनी बोल्ड, हॉट और सेनशुल फोटो को लेकर सुर्खियां बटोर रहीं हैं। सुहाना सिर्फ 18 साल की ही हैं, लेकिन उनका जलवा किसी बॉलीवुड डीवा से कम नहीं है। स्टार किड में फेमस सुहाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी फोटोज पोस्ट करती हैं जो पल भर में ही वायरल हो जाती हैं। हाल ही में सुहाना ने अपने फ्रेंड्स के साथ कुछ लेटेस्ट फोटोज शेयर किए हैं, जिसमें वो उनके साथ चिल करती नजर आ रही हैं। इस फोटो में उनकी फ्रेंड कॉफी पी रहीं हैं और सुहाना अपने बेहतरीन एटिट्यूड के साथ पोज दे रही हैं।

 

Image result for शाहरुख खान and suhana khan

 

पिता से विरासत में मिला कॉन्फिडेंस 

सुहाना की खासियत है कि जब वो कैमरा के सामने आती हैं उनका एटिट्यूड देखने लायक होता है। पिता से विरात मे मिला कॉन्फिडेंस उन्हें बाकि किसी भी स्टार किड से अलग बनाता है। फेस पर स्माईल लाए बिना ही वो बॉलीवुड डीवा नजर आती है। 

सुहाना इन दिनों अपने स्टाइल स्टेटमेंट और फैशन सेंस से सभी को इम्प्रेस कर रही हैं। सुहाना ने कुछ दिन पहले ही अपने फोटोज की एक सीरीज शेयर की थी जिसमें उनके क्यूट एक्सप्रेशंस नजर आ रहे थे। सुहाना अभी लंदन में पढ़ रही हैं और वहां अपने दोस्तों के साथ अक्सर पार्टीज करते नजर आती हैं। वैसे तो सुहाना ज्यादातर लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं, लेकिन उन्हें अपने बेस्ट फ्रेंड्स चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर के साथ पार्टी करते जरूर देखा जाता है।

 

बेहद खूबसूरत

 

करण जौहर पर है सुहाना की जिम्मेदारी

मीडिया भी सुहाना को क्लिक करने का कोई मौका नहीं छोड़तीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुहाना बॉलीवुड में जल्‍द दिखाई दे सकती हैं। कहा  जा रहा है कि सुहाना के बॉलीवुड में एंट्री की जिम्मेदारी शाहरुख ने अपने खास दोस्त करण जौहर को दी है, लेकिन शाहरूख चाहते हैं कि पहले सुहाना अपनी पढ़ाई पूरी कर लें। 
 

Created On :   3 Feb 2018 1:59 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story