सुखविंदर की नई गीत, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश को समर्पित
मुंबई, 15 अगस्त (आईएएनएस)। गायक सुखविंदर सिंह ने फिल्म के टाइटल ट्रैक मेरे देश की धरती को अपनी आवाज दी है, उनका कहना है कि यह गीत देश को समर्पित है।
इस गीत को कंपोजर हैं विक्रम मोंट्रोस, इसे अजीम शिराजी ने लिखा है।
ट्रैक का टीजर शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस से पहले जारी किया गया था।
सुखविंदर ने कहा, यह गीत एक से अधिक कारणों से विशेष है। गीत सुंदर और शक्तिशाली हैं, संगीत ऐसा है, जिसे सुनने के बाद आप काफी वक्त तक पसंद करेंगे। एक कलाकार के रूप में इस गीत का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। सबसे बड़ी बात ये है कि यह स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हो रहा है। हमारे देश, हमारी मातृभूमि के लिए सबसे अधिक श्रद्धांजलि है।
फराज हैदर द्वारा निर्देशित फिल्म मेरे देश की धरती में दिव्येंदु, अनंत विधात, अनुप्रिया गोयनका और इनामुलहक भी हैं। यह साल के अंत में रिलीज होने के लिए तैयार है।
एवाईवी
Created On :   15 Aug 2020 1:00 AM IST